ट्रैफिक से बचने के लिए ड्राइवर ने फुटओवर पर ऑटो चढ़ा दिया, लोगों ने कहा- चांद पर जाओगे क्या?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि जब ड्राइवर ने ऑटोरिक्शा को पुल पर चलाया तो वह खाली था हालांकि, ड्राइवर को सीढ़ियों पर वाहन चढ़ाने में मदद करने के बाद एक अन्य व्यक्ति को ऑटो में बैठते हुए देखा गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर इसे शेयर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जाम से बचने के लिए ऑटोड्राइवर ने फुटओवर पर ऑटो चढ़ा दिया. ये वीडियो लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये घटना हमदर्द नगर रेड लाइट संगम विहार ट्रैफिक सर्कल पर हुई. गौरतलब है कि ऑटोरिक्शा चालक फुटओवर ब्रिज के नीचे सड़क पर ट्रैफिक में फंसा हुआ था. ट्रैफिक से बचने की कोशिश में वह ऑटो को फुटपाथ पर ले गया और फिर उसे फुट-ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया. ड्राइवर की पहचान 25 साल के मुन्ना के रूप में हुई है.

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि जब ड्राइवर ने ऑटोरिक्शा को पुल पर चलाया तो वह खाली था हालांकि, ड्राइवर को सीढ़ियों पर वाहन चढ़ाने में मदद करने के बाद एक अन्य व्यक्ति को ऑटो में बैठते हुए देखा गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर इसे शेयर कर रहे हैं.

इस बीच पुल पर पैदल चल रहे लोग इस हरकत से स्तब्ध हो गए और उन्होंने आगे निकलने के लिए रास्ता बना लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने ऑटो जब्त कर और 25 वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर लिया, जो संगम विहार का निवासी है।, जिस व्यक्ति ने उसकी सहायता की और ऑटो के अंदर कूद गया उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान संगम विहार निवासी अमित के रूप में हुई है.

Featured Video Of The Day
Election Commission के अल्टीमेटम पर Rahul Gandhi का पलटवार बोले, 'इन्हें पता लग गया की हम समझ गए...'