खाद की कालाबाज़ारी से तंग आकर बिहार में कृषि सलाहकार को किसानों ने खंभे से बांध दिया, देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिहार के मोतिहारी जिले के कृषि सलाहकार को खंभे से बांध दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें समय से खाद नहीं मिल रहा था इसलिए ऐसा कदम उठाया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

Social Media Viral Video: यूं तो रोज़ हज़ारों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बिहार के मोतिहारी जिले का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को ग्रामीणों ने पकड़कर खंभे से बांध दिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, खाद की कालाबाज़ारी से तंग आकर बिहार में कृषि सलाहकार को किसानों ने खंभे से बांध दिया है. सलाहकार फोन पर अपनी स्थिति के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिहार के मोतिहारी जिले के कृषि सलाहकार को खंभे से बांध दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें समय से खाद नहीं मिल रहा था इसलिए ऐसा कदम उठाया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

वायरल वीडियो को मनीष कुमार ने शेयर किया है. अभी तक इस वीडियो को 34 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बिहार में रोज़ का मामला है. किसानों को खाद समय पर नहीं मिलता है, ऐसे में ये गुस्सा जायज है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhubaneswar Nagar Nigam अधिकारी से पिटाई पर ऐक्शन, BJP नेता गिरफ्तार | Breaking News