नवो बाड़मेर के बाद एक और अभियान लेकर आईं IAS टीना डाबी, महिलाओं को होगा फायदा ही फायदा

12 नवंबर से टीना डाबी का ये अभियान शुरू हो रहा है. ये अभियान पूरे तीन महीने तक जारी रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीना दाबी का नया मिशन आया चर्चा में

आईएएस टीना डाबी अक्सर अपनी सोशल कॉज से जुड़ी योजनाओं या प्लान्स को लेकर सुर्खियों में रही हैं. राजस्थान के बाड़मेर में कलेक्टर रहते हुए टीना डाबी ने नवो बाड़मेर अभियान चलाया था, जो काफी कामयाब रहा. अब टीना डाबी एक बार फिर अपने नए मिशन को लेकर चर्चा में हैं. टीना डाबी ने अब महिलाओं के लिए खास प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत बाड़मेर जिले में मरू उड़ान प्रोग्राम की शुरुआत होगी. साथ ही सशक्त नारी, सशक्त समाज का संकल्प लिया जाएगा. 12 नवंबर से टीना डाबी का ये अभियान शुरू हो रहा है. ये अभियान पूरे 3 महीने तक जारी रहेगा, जिसके तहत महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा.

ऐसा होगा मरू उड़ान प्रोग्राम

मरू उड़ान प्रोग्राम से जुड़े सारे एमओयू की फॉर्मेलिटी पूरी हो चुकी हैं. टीना डाबी ने खुद इससे जुड़ी जानकारी एक मीटिंग में साझा की और बताया कि तीन महीनों में महिलाओं की हर तरह की समस्या से जुड़ी चर्चाएं होंगी, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस कैंप, घर के वित्तीय प्रबंधन को लेकर वर्कशॉप होंगी. साथ ही घर में ही रह कर क्या काम किया जा सकता है, इस विषय पर भी सेमिनार होगा. महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए भी क्लासेस होंगी. इतना ही नहीं महिलाएं साइबर अपराध से बचने के तरीके और अवेयरनेस भी जान पाएंगी. साथ ही उन्हें बेसिक डिजिटल शिक्षा भी दी जाएगी.

बच्चियों के लिए प्लान

इस मिशन के तहत नौ से 12 साल की बच्चियों के लिए भी खास काम किया जाएगा. इस उम्र की बच्चियों को मेंटल और फिजिकल चेंजेस के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही वो इमोशनली खुद को कैसे स्ट्रॉन्ग बनाए, ये भी सिखाया जाएगा. इस कार्यक्रम को नींव नाम दिया गया है. इसके अलावा पूरे तीन महीने चलने वाले इस मिशन के तहत करियर काउंसलिंग होगी और बहुत से ऐसे प्रशिक्षण दिए जाएंगे जो रोजगार उन्मुखी हों और कम बजट में घर से ही शुरू किए जा सकें.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA या महागठबंधन, पहले चरण में किसका पलड़ा भारी? | Khabron Ki Khabar