Tina Ambani ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर बहू Shloka Mehta को किया बर्थडे विश, कही दिल छू लेने वाली बात

बहू श्लोका मेहता अंबानी (Shloka Mehta Amban) के जन्मदिन के मौके पर भी टीना अंबानी ने उन्हें खास मैसेज के साथ बर्थडे विश किया. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Tina Ambani ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर बहू Shloka Mehta को किया बर्थडे विश.
नई दिल्ली:

टीना अंबानी (Tina Ambani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर ही अपने करीबी लोगों को खास मौकों पर खास मैसेज के साथ विश करती हैं. अब बीते दिन बहू श्लोका मेहता अंबानी (Shloka Mehta Amban) के जन्मदिन के मौके पर भी टीना अंबानी ने उन्हें खास मैसेज के साथ बर्थडे विश किया. 

दरअसल, श्लोका मेहता अंबानी ने 11 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया. टीना अंबानी ने इस खास दिन एक थ्रोबैक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया और साथ में तस्वीर के साथ उनके लिए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. 

उन्होंने लिखा, "एक खूबसूरत लड़की, अब एक शानदार महिला, पत्नी, मां. आपको खिलते हुए देखकर खुशी होती है. मैं आशा करती हूं कि आने वाला साल आपकी जिंदगी में खुशियां लाए. जन्मदिन मुबारक."

श्लोका मेहता, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बहू हैं. वे उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी हैं. उनकी शादी 9 मार्च, 2019 को हुई थी. श्लोका मेहता हीरा कारोबारी रसेल मेहता और मोना मेहता की बेटी हैं.

इस पोस्ट पर अब तक 14 हजार  से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में श्लोका मेहता अंबानी को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?
Topics mentioned in this article