Ranthambore National Park Viral Video: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर रिजर्व है, जहां टाइगर की कई प्रजाति हैं. देश और दुनिया से कई लोग यहां घूमने आते हैं और टाइगर का काफिला देख आनंद उठाते हैं. अब रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ पर्यटक तालाब में तैर रही बाघिन और उसके बच्चों को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे हैं. नेशनल पार्क से आया यह नजारा देखते ही बन रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.
बाघिन ने बच्चों संग पार किया तालाब (Tigress Riddhi with Cubs Viral Video)
इस वीडियो में देखें कि रणथंभौर नेशनल पार्क में बनी नहर में बाघिन रिद्धि अपने बच्चों के काफिले के साथ इसे पार करती दिख रही है. इस वीडियो को संदीप इंजीनियर नामक एक शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर इस शख्स ने लिखा है, 'मेरी जिंदगी के सबसे कम देखे गए पलों में यह पल अबतक सबसे खास है, बाघिन रिद्धि अपने बच्चों के साथ राजबाग तालाब में, जो कि रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन 3 में है, हम 13 जनवरी को यहां पहुंचे थे'.
देखें Video:
लोगों ने पर्यटकों को कहा लकी ( Ranthambore National Park Viral Video)
इस वीडियो के अंत में टाइगर देख रहे पर्यटकों में डर महसूस किया जा रहा है. वहीं, वीडियो में एक जीप भी दिख रही है, जिसमें कुछ पर्यटक भी दिख रहे हैं, जो बेहद शांतिपूर्वक इन टाइगर का दीदार कर रहे हैं. अब इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, क्या नजारा है, रणथंभौर नेशनल पार्क में यह मेरा सबसे पंसदीदा सीन है'. दूसरा यूजर लिखता है, वाओ सुपर्ब, बहुत ही खूबसूरती से कैप्चर किया गया सीन'. तीसरा यूजर लिखता है, वाओ, आप सब बहुत लकी हैं, राइट प्लेस राइट टाइम, यह तो बहुत कम देखने को मिलता है'. कई यूजर्स ने इस नजारे के लिए इन पर्यटकों को लकी बताया है.
ये Video भी देखें: