शावकों के साथ पानी से भरे तालाब में मस्ती करती दिखी बाघिन रिद्धी, लोगों का दिल जीत रहा ये प्यारा Video

वीडियो में बाघिन को अपने शावक के साथ फुर्सत के पल बिताते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वकों के साथ पानी से भरे तालाब में मस्ती करती दिखी बाघिन रिद्धी

राजस्थान (Rajasthan) के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) में अपने शावकों के साथ तालाब में मस्ती करती दिखी बाघिन रिद्धि (Tigress Riddhi). जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. यह मनमोहक दृश्य एक वीडियो में कैद किया गया था और अधिकारियों द्वारा 25 फरवरी को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था. वीडियो में बाघिन को अपने शावक के साथ फुर्सत के पल बिताते हुए दिखाया गया है. कुछ देर बाद, दोनों बाहर चले गए और उनके साथ दो और शावक भी शामिल हो गए, जिससे एक दिल छू लेने वाला दृश्य देखने को मिला. जिसने वन्यजीव प्रेमियों का दिल जीत लिया.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया ये वीडियो लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है, पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "फैमिली के साथ मस्ती टाइम: बाघिन रिद्धि और शावक पानी के गड्ढे में ठंडक महसूस कर रहे हैं" वीडियो पर अबतक हजारों लाइक्स और व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर 10 हजार से अधिक बार देखा गया, कमेंट सेक्शन में लोग वीडियो पर अपनी ढेरों प्रतिक्रिया दे रहे हैं और खूब प्यार बरसा रहे हैं.

Advertisement

रिद्धि, जो लोकप्रिय रूप से "रणथंभौर की रानी" के रूप में जानी जाती है, लगभग पांच साल की है और वर्तमान में पदम तालाब, राजबाग तालाब और मलिक तालाब को कवर करते हुए जोन 3 और 4 में रहा करती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Share Market खुलते ही हुआ क्रैश, Sensex 1100 अंक लुढ़का | Market Crash