एकसाथ मस्ती से नहाते दिखे कई बाघ, लोग बोले- मंत्रमुग्ध कर देने वाला नज़ारा - देखें Video

बाघ (Tiger) का नहाते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई और बाघ भी जलाशय के आसपास दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बाकी बाघ बाहर ही आपसपास घूम रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एकसाथ मस्ती से नहाते दिखे कई बाघ

बाघ (Tiger) का नहाते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई और बाघ भी जलाशय के आसपास दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बाकी बाघ बाहर ही आपसपास घूम रहे हैं. वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुधा रामन ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस पहले इस क्लिप को ट्विटर यूजर आदित्य डिकी सिंह ने पोस्ट किया था, जो एक सफारी ऑपरेटर और फोटोग्राफर हैं. सोशल मीडिया पर इस को अबतक 11 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

2 मिनट 7 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ पानी तैरते हुए नजर आ रहा है, जबकि तीन और बाघ उसे पानी का आनंद लेते हुए देख रहे हैं. वीडियो के आखिर में आप बाघों को खेलते और एक-दूसरे का पीछा करते हुए देख सकते हैं. सुधा रामन ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “बाघों को देखने और आनंद लेने के लिए उत्कृष्ट वीडियो. बड़ी बिल्लियों में केवल बाघ ही पानी में अधिक समय बिताना पसंद करते हैं. जब बाघों का संरक्षण किया जाता है तो जलाशयों सहित संपूर्ण परिदृश्य संरक्षित हो जाता है.“

देखें Photo:

वीडियो को कैप्चर करने वाले आदित्य डिकी सिंह ने ट्वीट्स की एक सीरीज में बताया, कि उन्होंने यह कैसे किया. उन्होंने लिखा, “मैंने जीप के डैश पर टेबलटॉप ट्राइपॉड पर लगा एक छोटा #Lumix GH5 कैमरा छोड़ दिया, जबकि मैंने इसके बाद भी तस्वीरें लीं. यह क्लिप GH5 से है."

Featured Video Of The Day
UP Politics: यूपी BJP के नए 'चौधरी' बने पंकज! | CM Yogi | Akhilesh Yadav | UP Elections 2027