बारिश के बीच अपनी प्यास बुझाता दिखा बाघ, दुर्लभ नज़ारा देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

यह वीडियो बांदीपुर नेशनल पार्क (Bandipur National Park) में बरसात के दिन शूट किया गया था. बड़ी बिल्ली को जंगल के रास्ते पर बारिश के कारण बने एक पोखर से पानी पीते देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बारिश के बीच अपनी प्यास बुझाता दिखा बाघ

सफारी के दौरान बाघ को देखना बेहद मुश्किल काम है और यह ज्यादातर आपकी किस्मत पर निर्भर करता है. लेकिन जंगल की रखवाली करने वाले बहादुर वन अधिकारियों को धन्यवाद, जो हमें जंगल की गहराई से बहुत से दुर्लभ फुटेज दिखाते हैं.

आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे (IFS officer Ramesh Pandey) द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई ऐसी ही एक क्लिप में, कर्नाटक के एक राष्ट्रीय उद्यान (National Park in Karnataka) में एक शानदार बाघ (tiger) देखा गया. यह वीडियो बांदीपुर नेशनल पार्क (Bandipur National Park) में बरसात के दिन शूट किया गया था. बड़ी बिल्ली को जंगल के रास्ते पर बारिश के कारण बने एक पोखर से पानी पीते देखा गया.

पानी पीते समय बाघ की झुकने का तरीका और सतर्कता देखने लायक है. कैप्शन में लिखा है, “मानसून में बाघ दिखना. यह बांदीपुर का है.”

देखें Video:

पोस्ट को 2 लाख से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं. दुर्लभ फुटेज देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. कई लोगों ने कमेंट किया कि बाघों की आबादी को कैसे संरक्षित किया जाना चाहिए ताकि ये खूबसूरत जीव दुनिया को आश्चर्यचकित करते रहें.

Featured Video Of The Day
Parliament Scuffle: हंगामे और बवाल के बीच संसद का सत्र खत्म, लेकिन वो सवाल जो पीछे छूट गए