अंधेरे में गन्ने के खेत से होकर गुजर रहे थे लोग, तभी सामने आ गया टाइगर और फिर..

देर रात में गन्ने के खेत के गलियारे से होकर गुजर रहे थे लोग, तभी सामने आ गया टाइगर, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
यूपी के लखीमपुर खीरी में रात के अंधेरे में गन्ने के खेत में घूम रहा था टाइगर.

Tiger Ka Video: सोचिए क्या हो जब आप रात में खेत से गुजर रहे हों और तभी आपकी नजर वहां घूम रहे टाइगर पर पड़ जाए, तो यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुम होना तय है. हाल ही में ऐसा ही हुआ कुछ लोगो के साथ, जो गाड़ी से गन्ने के खेत के गलियारे से गुजर रहे थे. इस बीच उन्हें एक टाइगर दिखा, जिसका उन्होंने डरते-डरते वीडियो बना लिया. अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहा 17 सेकंड का यह वीडियो उत्तर प्रदेश के तराई में पड़ने वाले लखीमपुर खीरी जिले का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो @prashant_lmp नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह वीडियो गाड़ी से फिल्माया गया है, जिसका बोनट वीडियो में साफ देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यूपी के तराई में पड़ने वाले लखीमपुर खीरी जिले में टाइगर्स कुछ ऐसे गन्ने के खेतों में मस्ती भरी चाल से घूमते हैं. वीडियो कुकरा इलाके की बताई जा रही.' 

Advertisement

भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी रमेश पांडे ने इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा है, 'गन्ने के खेत शिकार और शिकारियों दोनों की पसंदीदा जगह है. इसकी वजह है तराई में जानवरों और इंसानों का आमना सामना अधिक होता है, जो सर्दियों के मौसम में काफी हद तक बढ़ जाता है.' वीडियो में देखा जा सकता है कि, कार की हेडलाइट की रोशन टाइगर पर पड़ रही है. हालांकि, इस बात की पुष्टी अब तक नहीं हुई है कि, यह वीडियो कब का है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़