किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है सुंदरबन का ये दृश्य, नदी पार करने के लिए बाघ ने लगाई 20 फुट लंबी छलांग

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक टाइगर नदी पार करने के लिए 20 फुट लंबी छलांग लगाते नजर आ रहा है. सुंदरबन का ये दृश्य यकीनन किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Tiger in Sunderban: यूं तो जंगल में ऐसे कई जानवर मौजूद हैं, जो बेहद दुर्लभ और फुर्तीले हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर जंगली जानवरों से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इनमें से जहां कुछ वीडियो दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हैरान भी कर देते हैं. हाल ही में सुंदरबन का एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक टाइगर नदी पार करने के लिए 20 फुट लंबी छलांग लगाते नजर आ रहा है. सुंदरबन का ये दृश्य यकीनन किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है.

सोशल मीडिया पर इस कमाल के वीडियो को आईआरएएस अधिकारी अनंत रूपानागुडी ने अपने X अकाउंट @Ananth_IRAS पर शेयर किया है, जिसमें टाइगर को शानदार छलांग लगाते देखा जा सकता है. महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 36 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए हैरानी जता रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'यह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अतुल्य.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'वाह.' चौथे यूजर ने लिखा, 'बहुत शानदार.' पांचवे यूजर ने लिखा,'हे भगवान....क्या नजारा है.' यूं तो सोशल मीडिया पर अक्सर टाइगर से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन ये यकीनन बेहद कमाल का है.
 

ये भी देखिए- Holi 2024: Iskcon Temple में श्रीराधा कृष्ण संग भक्तों की होली | NDTV India

Featured Video Of The Day
Donald Trump: इस बार किस बात को लेकर ट्रंप ने भारत को धमकाया? | Trade War | NDTV Duniya