पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखा बाघ का पूरा परिवार, Video देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, IFS ने दी ये दिलचस्प जानकारी

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने हाल ही में एक्स पर मनमोहक वीडियो शेयर किया है. फुटेज में बाघों के एक परिवार को दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखा बाघ का पूरा परिवार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) के अंदर शूट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं. भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने हाल ही में एक्स पर मनमोहक वीडियो शेयर किया है. फुटेज में बाघों के एक परिवार को दिखाया गया है, जो कभी स्थानीय विलुप्त होने के कगार पर था, वो अब रिजर्व के हरे-भरे दायरे में पनप रहा है.

पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve), जिसने चिंताजनक रूप से अपने सभी देशी बाघों को खो दिया था, उसमें एक नाटकीय बदलाव देखा गया है. शून्य की निराशाजनक गिनती से, रिज़र्व अब इन राजसी बाघों की एक स्वस्थ आबादी का दावा करता है. कासवान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में इन बाघों को उनके प्राकृतिक आवास में स्वतंत्र रूप से घूमते हुए दिखाया गया है.

देखें Video:

वीडियो को ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. अविश्वसनीय वीडियो देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. कासवान का वीडियो न केवल इन प्राणियों की उनके पुनः प्राप्त क्षेत्र में सुंदरता को उजागर करता है बल्कि वन्यजीव संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित करता है.

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की एक रिपोर्ट में कहा गया है, “प्रबंधन ने जंगली बाघों सहित बाघों को सफलतापूर्वक पुनः स्थापित किया है. पन्ना बाघ पुनरुत्पादन कार्यक्रम ने बाघ की पुनः प्राप्ति और अभ्यारण्य के गौरव को सुगम बनाया है. वर्तमान में पन्ना में 23 बाघ (5 संस्थापक बाघ और 18 वयस्क/उप-वयस्क/शावक) हैं. पन्ना टाइगर रीइंट्रोडक्शन परियोजना को सर्वश्रेष्ठ 'एडेप्टिव एक्टिव मैनेजमेंट प्रैक्टिस मॉडल' में से एक के रूप में सराहा गया है और एनटीसीए से वर्ष 2012 के लिए सक्रिय प्रबंधन श्रेणी में 'उत्कृष्टता का पुरस्कार' प्राप्त हुआ है.''
 

Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel? सुनिए इस ख़ास बातचीत में