बॉल के साथ तालाब में चिल करता नजर आया Tiger, 69 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं Video

वीडियो में एक टाइगर बॉल के साथ मजे से तालाब में चिल मारते नजर आ रहा है. इस कमाल के वीडियो को अब तक 69 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Tiger Viral Video: ठंड के दिनों में जहां जंगली जानवर अक्सर धूप सेंकने के लिए खुली जगहों पर मंडराते नजर आते हैं. वहीं गर्मियों के दिनों में नदी या तालाब में उतरकर ठंडेपन में आराम फरमाते हुए भी दिखाई पड़ते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. यूं तो इंटरनेट पर जंगली जानवरों से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो यकीनन आपका भी दिल जीत लेगा, जिसमें एक टाइगर बॉल लेकर मजे से तालाब में चिल मारते नजर आ रहा है.

Advertisement

तालाब में आराम फरमाता टाइगर (Tiger Playing With Ball)

इस कमाल के वीडियो में एक टाइगर तालाब में बड़े ही मजे से एक बड़े बॉल के साथ आराम फरमाता नजर आ रहा है. टाइगर के चेहरे पर दिख रहे शांत भाव को देखकर आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि, वो कितने चिल मूड में है. वीडियो में टाइगर किसी बच्चे की तरह अपने पंजों से बॉल पकड़ हुए है और उस पर बड़े ही प्यार से अपना सिर टेक रहा है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके चेहरे पर भी एक प्यारी मुस्कान खिल उठेगी. यह वीडियो थाइलैंड के अभ्यारण्य का बताया जा रहा है. अभ्यारण्य का अर्थ है अभय + अरण्य. मतलब ऐसा अरण्य या वन जहां जानवर बिना किसी भय के रहते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, सरकार अथवा किसी अन्य संस्था द्वारा संरक्षित वन, पशु-विहार या पक्षी विहार को अभयारण्य कहते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने लुटाया प्यार (Tiger enjoys water fun with ball)

इंस्टाग्राम पर इस प्यारे से वीडियो को wildlife_friends_foundation नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 7 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 69 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए प्यार लुटा रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखिए- Holi 2024: कृष्ण के जयकारों से गूंजी गोकुलनगरी, गोकुल में बिखेरे कान्हा के रंग | NDTV India

Advertisement