बाघ को देखते ही नदी में भागा कछुआ, टाइगर ने खदेड़कर दबोचा, जबड़े में लटकाकर पानी से लाया बाहर और फिर...

ये वीडियो एक बाघ (Tiger) का है, जिसने जान बचाकर भाग रहे कछुए (Tortoise) का शिकार कर डाला.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बाघ को देखते ही नदी में भागा कछुआ, टाइगर ने खदेड़कर दबोचा

सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई और उनके हमलों के खतरनाक वीडियो खूब देखने को मिलते हैं. ज्यादातर वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और बहुत से वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हमें यकीन नहीं होता. बाघ, शेर, चीता, तेंदुए, हाथी और सांपों के हमले के भी तमाम वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ये वीडियो एक बाघ (Tiger) का है, जिसने जान बचाकर भाग रहे कछुए (Tortoise) का शिकार कर डाला.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कछुआ, बाघ को अपनी ओर आता देख उससे अपनी जान बचाकर नदी में छिपने के लिए तेजी से भागता है. लेकिन, बाघ तेज़ रफ्तार में कछुए को बड़ी तेजी से खदेड़ता है और पानी में छलांग लगाकर कछुए को दबोच लेता है. इसके बाद आप देखेंगे कि बाघ कछुए को अपने जबड़े में लटकाकर पानी से बाहर ले आता है और उसका बुरा हाल करके उसका काम तमाम कर देता है.

देखें Video:

Advertisement

ये वीडियो देखकर तो कोई भी सहम जाएगा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर jayanth_sharma नाम के यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने इस दुर्लभ दृश्य की कई अद्भुत तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो आप वीडियो में देख सकते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग जयंत की फोटोग्राफी की जमकर तारीफें कर रहे हैं. क्योंकि ऐसे पलों को कैमरे में कैद करना काफी मुश्किल है. वीडियो को अबतक 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट में लिखा- बाघ कछुआ भी खाता है ये पहली बार देखा. दूसरे यूजर ने लिखा- कछुए के लिए बाघ को इतनी रफ्तार में दौड़ने की क्या जरूरत थी. वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए.

Advertisement

शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter