तूफानी रफ्तार में भारतीय गौर को खदेड़ता दिखा बाघ, दुर्लभ दृश्य देख डरे लोग, IFS ने बताई दिलचस्प बात

बाघ शिकार पर नहीं झपटा बल्कि उसका मकसद सिर्फ गौर को भगाना था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तूफानी रफ्तार में भारतीय गौर को खदेड़ता दिखा बाघ, दुर्लभ दृश्य देख डरे लोग

भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुरेंद्र मेहरा (Indian Forest Service officer Surender Mehra) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बाघ (tiger) एक भारतीय गौर (Indian gaur) का पीछा करते हुए देखा जा सकता है. बाघ शिकार पर नहीं झपटा बल्कि उसका मकसद सिर्फ गौर को भगाना था. वीडियो को पहले वाइल्ड उड़ीसा द्वारा शेयर किया गया था और इसे 13 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.

कैप्शन में लिखा है, "बस एक ट्रायल रन-पीछा. एक बाघ एक भारतीय गौर का पीछा करने की कोशिश कर रहा है. DYK कि भारत में कोई बाइसन नहीं पाया जाता है.” 

यही वीडियो आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने भी शेयर किया था.

देखें Video:

कमेंट सेक्शन में लोगों ने पीछा करने के पीछे की वजह का अनुमान लगाया. कुछ ने इसे क्षेत्रीय मुद्दा बताया तो कुछ ने इसे अस्तित्व की लड़ाई बताया.

मुंबई इवेंट में सिटाडेल के सह-कलाकार प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन गले मिले

Featured Video Of The Day
Cyclone Ditwah: Cyclone 'Ditwa' wreaks havoc in Sri Lanka, red alert in these states | Syed Suhail