Tigress Attacks Dog In Front Of Tourists: जंगल के खूंखार शिकारियों से इंसान तो इंसान जानवर भी खौफ खाते हैं. चाहे ये खूंखार जानवर पिंजरे में हो या फिर खुले जंगल में सामने जाने का रिस्क उठाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. कई लोग पिंजरे में बंद जानवरों के सामने जाने से भी कतराते हैं, तो सोचिए अगर ऐसा ही कोई खूंखार जानवर आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? यकीनन आपकी भी हालत खराब हो जाएगी, लेकिन कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं, जो अपने से कई गुना शक्तिशाली जानवर के सामने आकर उसे ललकारने से भी पीछे नहीं हटते, जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसमें एक कुत्ता पेड़ के नीचे आराम फरमा रहे टाइगर से पंगा लेता नजर आ रहा है. वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
28 सेकंड में टाइगर ने किया कुत्ते का काम तमाम
रूह कंपा देने वाला यह वीडियो रणथंभौर का बताया जा रहा है, जिसमें एक टाइगर आराम से पेड़ के नीचे सो रहा होता है. इसी बीच वहां एक कुत्ता आ जाता है. देखने में ऐसा लग रहा है मानो कुत्ते को टाइगर कोई शाकाहारी बकरी लग रहा हो, जिसके सामने वो आराम से टहल रहा हो. इस बीच टाइगर की नींद खुल जाती है और वहां से भागने की जगह कुत्ता उल्टा उसे ललकारने लगता है, जिसके अगले ही पल टाइगर भौंकते कुत्ते को अपने पंजों से दबोच लेता है और अपने शिकार को अपने जबड़ों से दबाकर दूर ले जाता है.
किलिंग मशीन के नाम से जाना जाता है ये टाइगर
टाइगर के शिकार के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे देख लोगों के होश उड़ रहे हैं. महज 28 सेंकड के इस वीडियो को अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'सोते हुए बाघ को हल्के में ना लें. यह वीडियो रणथंभौर के T120 टाइगर का है, जो किलिंग मशीन के नाम से भी कुख्यात है. यहां तक इसने तेंदुए, स्लॉथ बीयर और लकड़बग्घा को भी अपना शिकार बनाया है.' इस क्लिप को राजस्थान के 'रणथंभौर टाइगर रिजर्व' में रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी देखें- करीना कपूर और सैफ अली खान दोनों बेटों के साथ आए नजर