बाइक पर बाइक रख 3 लड़कों ने किया जानलेवा स्टंट, वीडियो देख लोगों की निकल गई चीखें

बाइक पर बाइक रखकर तीन लड़कों ने बीच सड़क पर ऐसा स्टंट किया है कि, लोग इन्हें अब खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. आप भी देखें यह जानलेवा स्टंट का वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाइक के साथ लड़कों ने किया खतरनाक स्टंट, देख फटी रही गई लोगों की आंखें

Boys Stunt on Bike : कहते हैं लड़कों का पहला प्यार बाइक होता है. लड़कों के लिए बाइक किसी हवाई जहाज से कम नहीं होती है. अगर लड़कों का बस चले तो वो बाइक को आसमान में भी उड़ाने लगे. बाइक के साथ लड़कों का स्टंट कोई नई बात नहीं हैं. हालांकि, बाइक संग स्टंटबाजी करने पर कई लड़के अपनी जान भी गवां चुके हैं, लेकिन फिर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. आए दिन सड़कों पर दौड़ती बाइक पर कुछ ऐसे भी लोग सवार रहते हैं, जो कि गलत तरीके से और ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर बाइक लहराते दिखाई पड़ते हैं. अब राजस्थान से बाइक स्टंटबाजी का अलग ही नमूना देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में तीन लड़के बाइक पर बाइक रखकर जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं.

बाइक पर 3 लड़कों का जानलेवा स्टंट (Bike Stunt Video Viral)

इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का बाइक चला रहा है. इस दौरान उसके पीछे एक और बाइक रखी है, जिस पर उसका दोस्त बैठा हुआ है, अभी तो रुको क्लाईमेक्स अभी बाकी है...बाइक पर बाइक और बाइक पर लड़का, फिर उनके पीछे भी एक लड़का बैठा हुआ है. हैवी ड्राइवर की तरह बाइक चला रहे इस बाइकर की आंखों में कोई डर नहीं दिख रहा है, बल्कि सबसे पीछे वाला तो सबसे ज्यादा चिल नजर आ रहा है. अब इन लड़कों की बाइक के साथ करतब बाजी पर लोगों ने जो इन्हें सुनाया है, वो हम यहां लिख भी नहीं सकते हैं, फिर भी लिखने वाले कमेंट्स हम आपको पढ़ाने जा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों का सनका माथा ( Boys Stunts on Bike Video Viral)

इन तीन लड़को की इस करतब बाजी पर एक यूजर ने लिखा है, 'अगर यह वीडियो किसी पुलिसवाले के हाथ लग गया ना सोच लेना तुम्हारा क्या हाल होगा.' एक और यूजर ने लिखा, 'भाई ने बहुत बड़ा कारनामा हासिल किया है, इनको भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए, इनको खुद को ऐसा लग रहा है'. एक ने लिखा, ''मैंने यह वीडियो राजस्थान पुलिस के एक्स हैंडल पर टैग कर दिया है''. एक ने लिखा है, ''तुम्हारी इन हरकतों की वजह से शत-शत नमन और ओम शांति लिखना पड़ता है.'' कई लोगों ने इन लड़कों की हरकत को ट्रैफिक रूल्स के खिलाफ माना है और इन पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim