इस देश में मिली हज़ारों साल पुरानी कंघी, इसमें 3700 साल पुराने रहस्य छिपे हुए हैं

कंघी के आकार की बात करें तो ये बेहद छोटी है, एक बच्चे के अंगूठे के बराबर. इस कंघी के कुछ दांत टूटे हुए हैं.   Southern Adventist University के खोजकर्ता माइकल हसल का कहना है कि लोग हंसेंगे जब उन्हें पता चलेगा कि इस कंघी में जो वाक्य लिखे गए हैं, उसका असली मतलब क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

इजरायल में शोधकर्ताओं को एक कंघी मिली है. यह कंघी एक ऐतिहासिक है. देखा जाए तो इजरायल एक ऐसा देश हैं, जहां ऐतिहासिक और पुरानी चीज़ें मिलती रहती हैं. न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये कंघी 3700 साल पुरानी है. इसमें एक संदेश भी है. शोधकर्ता इस खोज से हैरान हैं. इस कंघी के बारे में कई लोगों ने अपनी राय दी है. सबसे हैरान कर देनी वाली बात ये है कि कंघी से जो शब्द मिले हैं, उससे पता चला है कि उस समय लोगों को जूं से परेशानी थी

रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंघी 2016 में दक्षिणी इजरायल में खुदाई के दौरान मिली थी. हालांकि, इस कंघी के बारे में एक अध्यापक ने एक जानकारी प्राप्त की. कंघी में इसी अध्यापक ने छोटे शब्द देखें. 

कंघी के आकार की बात करें तो ये बेहद छोटी है, एक बच्चे के अंगूठे के बराबर. इस कंघी के कुछ दांत टूटे हुए हैं.   Southern Adventist University के खोजकर्ता माइकल हसल का कहना है कि लोग हंसेंगे जब उन्हें पता चलेगा कि इस कंघी में जो वाक्य लिखे गए हैं, उसका असली मतलब क्या है.

Yosef Garfinkel ने कहा है कि ये बहुत बड़ी खोज है. उन्होंने शोधपत्र लिखा है, जिसमें महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में लोगों को जानकारी दी है. कंघी पर लिखे वाक्य में लोगों को जूं से छुटकारा पाने के लिए अपने बालों और दाढ़ी में कंघी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है. इस कंघी में 17 अक्षर हैं, जिनमें कहा गया है कि यह बालों और दाढ़ी की जूं को जड़ से खत्म कर सकता है. 

देखें वीडियो- ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में पालतू कुत्ते ने सिक्योरिटी गार्ड को काटा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: लड़की बहन योजना ने जीत दिलाई लेकिन क्या इसे जारी रख पाएंगे Devendra Fadnavis