शादियों में खाना बर्बाद करने वालों की खैर नहीं, मुस्तैदी से काम कर रहा है ये शख़्स

अभी शादी-विवाह का मौसम है. ऐसे में लोग शादी का खाना ज़रूर खाते हैं. कई बार देखा जाता है कि लोग ज़्यादा भोजन ले लेते हैं और आधा खा कर डस्टबिन में फेंक देते हैं. इससे खाने की बहुत ज़्यादा बर्बादी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

अभी शादी-विवाह का मौसम है. ऐसे में लोग शादी का खाना ज़रूर खाते हैं. कई बार देखा जाता है कि लोग ज़्यादा भोजन ले लेते हैं और आधा खा कर डस्टबिन में फेंक देते हैं. इससे खाने की बहुत ज़्यादा बर्बादी होती है. देखा जाए तो दुनिया में कई लोगों को 1 वक्त का भी भोजन नहीं मिलता है. खाने की बर्बादी को रोकने के लिए एक शख्स बहुत मेहनत कर रहा है. वो शादी के दौरान लोगों के पास मौजूद रहता है. जो भी खाने की बर्बादी करता है, उसे रोक देता है. इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शादी के दौरान भोजन कर रहे लोगों के बीच मौजूद रहता है. वो इश बात का ध्यान रख रहा होता है कि कोई भोजन की बर्बादी तो नहीं कर रहा है. अगर कोई कोशिश भी करता है तो उसे रोक देता है. इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सुधीर मिश्रा नाम के ट्विटर यूज़र ने सोशल मीडिया डाला है, जिसे कई लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- अब भोजन की बर्बादी नहीं होगी, वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- खाना बर्बाद करने वालों की अब खैर नहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav का Waqf दांव, BJP का नमाजवादी, बिहार में हिंदू-मुस्लिम संग्राम?