एक दूसरे से कदम से कदम मिलाकर ऐसे चलते हैं ये जवान कि आंखों को नहीं होता यकीन, देखें कमाल का वीडियो

एक ऐसा ही वीडियो ट्विटर पर सामने आया है, जिसे देख आप सच में यकीन नहीं करेंगे कि ऐसा भी हो सकता है. वीडियो में सैनिकों की एक टीम ऐसे करतब दिखाती है जैसे सामने कोई वीडियो गेम चल रहा हो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया के खजाना से आए दिन अजीबोगरीब वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसे कमाल के वीडियोज भी दिख जाते हैं, जिन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो ट्विटर पर सामने आया है, जिसे देख आप सच में यकीन नहीं करेंगे कि ऐसा भी हो सकता है. वीडियो में सैनिकों की एक टीम ऐसे करतब दिखाती है जैसे सामने कोई वीडियो गेम चल रहा हो.

ट्विटर पर शेयर हुए इस कमाल के वीडियो में एक यंग ब्रिगेड नजर आती है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. परेड करते हुए ये लोग ऐसे कदमताल करते हैं जैसे लगता है कोई वीडियो गेम देख रहे हो. अलग-अलग आकार बनाते, बिल्कुल एक दूसरे की ताल में ताल मिलाते सिंक्रोनाइज्ड तरीके से ये लोग ऐसे चलते हैं जिसे देख ऐसा लगता है कि ये इंसानों को कोई ग्रुप नहीं ढेर सारे मशीन हों. रोबोट्स की तरह बेहद तेजी से चलते ग्रुप के सदस्य किसी अजूबे से कम नहीं हैं. वीडियो को देख सोशल मीडिया पर भी लोग आश्चर्यचकित हैं और इस ग्रुप की खूब तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो को 11 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं इस पर 800 के करीब लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर सैनिकों की जिंदादिली का वीडियो अक्सर वायरल होता रहता है. बर्फीली पहाड़ों पर कभी सैनिक कोई खेल खेलते दिखते हैं तो कभी झूम कर डांस करते. वहीं सैनिकों के हिम्मत और हौसले को दिखाते ये वीडियो हर किसी के दिल को खूब पसंद आते हैं.

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: India Pakistan Ceasefir | Operation Sindoor | Omar Abdullah | Asaduddin Owaisi