ये तो भूकंप ला देगा... किसी ने बना दिया बाहुबली DJ, आवाज़ इतनी तेज़ की पास खड़े होकर डांस कर ही नहीं सकते, Video वायरल

सोशल मीडिया पर एक बाहुबली डीजे छाया हुआ है, जिसका आकार और साउंड दोनों ही बहुत भयंकर है. बहुत से लोगों ने तो डीजे का साइज देखकर बोला कि, भाई इससे तो पृथ्वी हिल जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ये तो भूकंप ला देगा... किसी ने बना दिया बाहुबली DJ

आजकल डीजे न हो तो शादी और पार्टियों का मज़ा अधूरा सा लगता है. ज्यादातर जगहों पर तो जब बारात चलती है, तो डीजे उसके आगे-आगे चलता है. ये डीजे पिकअप, छोटा हाथी या फिर टैंपों जैसे वाहनों पर लदा होता है. डीजे का सेटअप कई बड़े-बड़े स्पीकर और रंग बिरंगी लाइटों को जोड़कर बनाया जाता है. अब तो वैसे भी शादियों का सीजन आ चुका है और अब आपको सड़कों पर ऐसे डीजे आराम से देखने को मिल जाएंगे. 

लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बाहुबली डीजे छाया हुआ है, जिसका आकार और साउंड दोनों ही बहुत भयंकर है. बहुत से लोगों ने तो डीजे का साइज देखकर बोला कि, भाई इससे तो पृथ्वी हिल जाएगी. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रक के पीछे कई सारे बड़े-बड़े स्पीकर को साथ में जोड़कर लगाया गया है. और जब ये बजता है तो लोग खुद को इसका वीडियो बनाने से रोक ही नहीं पाते.

देखें Video:

Advertisement

इस बाहुबली डीजे का वीडियो इंस्टाग्राम पर dj_raj_kamal_basti नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अबतक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस खतरनाक डीजे को देखने के बाद कुछ लोग खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा- खली सर का होम थिएटर. दूसरे यूजर ने लिखा- इससे तो किसी को हार्ट अटैक भी आ सकता है. तीसरे ने लिखा- ये तो पूरा सिस्टम ही हिला देगा. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करको बताइए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के Social Media Post पर बवाल, Brajesh Pathak के 'DNA' पर टिप्पणी को लेकर FIR
Topics mentioned in this article