भारत-म्यांमार की सीमा पर बना है ये अनोखा घर, किचन से बेडरूम तक पहुंचते ही बदल जाता है देश, देखकर दंग रह गए लोग

आपको जानकर हैरानी होगी कि घर भारत के ही राज्य नागालैंड में स्थित है. नागालैंड का ये घर लोंगवा नाम के गांव में है, जो भारत और म्यांमार के बॉर्डर पर बना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत-म्यांमार की सीमा पर बना है ये अनोखा घर

अगर आपसे कहा जाए कि सिर्फ एक कमरे से दूसरे कमरे में जाते ही आपकी नागरिकता बदल जाएगी और आप दूसरे देश में पहुंच जाएंगे तो क्या आपको इस बात में कोई सच्चाई लगेगी? ऐसा सुनकर आपको बहुत अजीब लगेगा, लेकिन ये सच है. दुनिया के एक कोने में एक ऐसा घर मौजूद है, जो दो देशों की सीमा पर बना है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये घर भारत के ही राज्य नागालैंड में स्थित है. नागालैंड का ये घर लोंगवा नाम के गांव में है, जो भारत और म्यांमार के बॉर्डर पर बना है.

इंफ्लुएंसर ने किया दावा

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय नाम का एक इंफ्लुएंसर अपने व्लॉग में इस अनोखे घर को कैप्चर करते हुए उसके बारे में बता रहा है. वो व्लॉग में बता रहा है कि ये घर नागालैंड के गांव में होने के साथ ही पड़ोसी देश म्यांमार के सागांग राज्य का भी हिस्सा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- भारत का सबसे अनोखा घर. आगे उन्होंने इस गांव तक पहुंचने का रास्ता बताया है और साथ ही घूमने के शौकीन लोगों को इस जगह पर एक बार जाने के लिए मोटिवेट भी किया है.

देखें Video:

Advertisement

फ्री मूवमेंट रिजीम(FMR) के तहत मिला खास दर्जा

भारत-म्यांमार का बॉर्डर गांव के मुखिया के घर से होकर गुजरता है. यह घर सीमा पर इस तरह से बना है कि घर का किचन म्यांमार में पड़ता है और इसका बेडरूम भारत में है. इस जगह के फ्री मूवमेंट रिजीम(FMR) के तहत एक खास दर्जा मिला है, जिससे यहां के लोगों को दोहरी नागरिकता रखने की परमिशन मिली है. इस नियम की वजह से दोनों देशों के लोग बॉर्डर पार कर एक-दूसरे की सीमा में आ सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि स्कूल और ऑफिस जाने तक के लिए भी लोगों को इस सीमा को पार करना पड़ता है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
UP News: Hospital में CMS ने नहीं की आगवानी तो भड़के मंत्री जी, CMO को लगाया Call | Sanjeev Gond
Topics mentioned in this article