जूस बनाने की ये तकनीक उड़ा देगी होश, ड्रिल मशीन को बना दिया मिक्सर ग्राइंडर, देखें आगे जो हुआ

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कमाल का जुगाड़ लगाकर बिना मिक्सी से जूस बनाता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जूस बनाने के ये जुगाड़ देख आप भी हो जाएंगे इंप्रेस.

जुगाड़ में हम हिंदुस्तानी सबसे आगे हैं. किसी चीज को कहां फिट करना है और कैसे अपना काम बनाना है, ये हमारे देश के लोगों से बेहतर कोई नहीं जानता, लेकिन भारत की ये जुगाड़ टेक्नोलॉजी विदेश में भी फैल रही है. एक ब्रिटिश शख्स का हालिया वीडियो इसका सबूत है. वीडियो में ये शख्स कमाल का जुगाड़ लगा कर बिना मिक्सी से जूस बना लेता है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ड्रिल का कमाल

इंस्टाग्राम पर p4ulx_ch नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में शख्स एक मिक्सर जार में फ्रूट्स डालता है, लेकिन वह इस जार को मशीन पर नहीं रखता. शख्स मिक्सर जार के निचले हिस्से पर ड्रिलिंग मशीन लगाता है और कमाल की बात ये है कि यह जुगाड़ काम भी करता है. ड्रिलिंग मशीन ठीक वैसे ही काम करती है, जैसा मिक्सर में होता है. फलों को पीस कर ये उनका रस बाहर निकाल देती है.

यहां देखें वीडियो

टिकटॉक ने मिला ये ज्ञान

दो दिन पहले शेयर हुए इस वीडियो पर अब तक साढ़े 19 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो को कैप्शन देते हुए बताया गया है कि, 'ये तकनीक टिकटॉक के जरिए सीखी गई है.' वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, 'टिकटॉक आजकल हर ज्ञान का जरिया बन गया है.' दूसरे ने लिखा, 'जहां चाह वहा राह.' तीसरे ने लिखा, 'अगर आपके घर में लाइट नहीं है, तो ड्रिल मशीन कैसे चल रही है, मजेदार है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'हा हा हा मजा आ गया.'

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'
Topics mentioned in this article