यूं तो हम सभी ने एक से बढ़कर एक चायवाला की कहानी सुनी है और पढ़ी है. एक चायवाला तो इस देश के प्रधानमंत्री भी बन चुके हैं. अभी हाल ही में कई चायवालों ने अपनी दुकान खोली है. कोई एमबीए चायवाला है, तो कोई ग्रैजुएट चायवाली, कोई बेवफा चायवाला तो खलिहर चायवाला. इस देश में चाय पीने वाले बहुत लोग हैं. ब्रांड भले ही अलग है, मगर सबका काम एक ही है... वो है- चाय बनाना. चाय बनाने के लिए चीनी, चायपत्ती, दूध की ज़रूरत होती है. बस इसको आग में खौलाना है, थोड़ा अदरक और इलायची के साथ मिलाकर फ्लेवर के पेश कर देना है. ख़ैर, आज हम जिस चायवाले की कहानी बताने जा रहे हैं, वो ज़रा हटके है. यह चायवाला बेंगलुरू में रहता है. चाय तो बनाता ही है, मगर पैसे क्रिप्टोकरेंसी में लेता है.
ट्वीट देखें
चाय की टपरी को शुभम सैनी चलाते हैं, जिन्होंने दुकान का नाम ही फ्रस्ट्रेटेड ड्रॉपआउट रख लिया है. अब ये कितने फ्रस्टेट हैं ये तो नहीं बता सकते हैं, मगर इनका तरीका लोगों को पसंद आ रहा है. इनकी कहानी को हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही साथ उन्होंने एक कैपाशन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- ये है नया भारत.
सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हो रहा है. लोगों को ये ट्वीट पसंद आ रहा है. इस ट्वीट पर लोग कमेंट करते हुए लिख रहा है- ये तो बहुत ही अलग आईडिया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार.
Bollywood Gold: Rajesh Khanna के इस गाने बिना अधूरी है बहन की शादी, जानें पूरी दास्तान