क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट लेता है ये चाय वाला, हर्ष गोयनका ने कहा- यह है नया हिन्दुस्तान, पढ़ें पूरी कहानी

चाय की टपरी को शुभम सैनी चलाते हैं, जिन्होंने दुकान का नाम ही फ्रस्ट्रेटेड ड्रॉपआउट रख लिया है. अब ये कितने फ्रस्टेट हैं ये तो नहीं बता सकते हैं, मगर इनका तरीका लोगों को पसंद आ रहा है. इनकी कहानी को हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

यूं तो हम सभी ने एक से बढ़कर एक चायवाला की कहानी सुनी है और पढ़ी है. एक चायवाला तो इस देश के प्रधानमंत्री भी बन चुके हैं. अभी हाल ही में कई चायवालों ने अपनी दुकान खोली है. कोई एमबीए चायवाला है, तो कोई ग्रैजुएट चायवाली, कोई बेवफा चायवाला तो खलिहर चायवाला. इस देश में चाय पीने वाले बहुत लोग हैं. ब्रांड भले ही अलग है, मगर सबका काम एक ही है... वो है- चाय बनाना. चाय बनाने के लिए चीनी, चायपत्ती, दूध की ज़रूरत होती है. बस इसको आग में खौलाना है, थोड़ा अदरक और इलायची के साथ मिलाकर फ्लेवर के पेश कर देना है. ख़ैर, आज हम जिस चायवाले की कहानी बताने जा रहे हैं, वो ज़रा हटके है. यह चायवाला बेंगलुरू में रहता है. चाय तो बनाता ही है, मगर पैसे क्रिप्टोकरेंसी में लेता है.

ट्वीट देखें

चाय की टपरी को शुभम सैनी चलाते हैं, जिन्होंने दुकान का नाम ही फ्रस्ट्रेटेड ड्रॉपआउट रख लिया है. अब ये कितने फ्रस्टेट हैं ये तो नहीं बता सकते हैं, मगर इनका तरीका लोगों को पसंद आ रहा है. इनकी कहानी को हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही साथ उन्होंने एक कैपाशन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- ये है नया भारत.

सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हो रहा है. लोगों को ये ट्वीट पसंद आ रहा है. इस ट्वीट पर लोग कमेंट करते हुए लिख रहा है- ये तो बहुत ही अलग आईडिया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार.

Advertisement

Bollywood Gold: Rajesh Khanna के इस गाने बिना अधूरी है बहन की शादी, जानें पूरी दास्तान

Featured Video Of The Day
Russia Ukrain War: रूस पर यूक्रेन का फिर हमला | जानिए कितना खतरनाक है British Missile
Topics mentioned in this article