मूंग दाल से बना दिया शानदार पॉपकॉर्न, वीडियो देख लोगों ने कहा- देश के विकास में आपका योगदान सराहनीय है

इंटरनेट की दुनिया में वायरल वीडियो की धूम मची रहती है. रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं, जो बेहद आकर्षक होते हैं. कई वीडियोज़ बेहद फनी होते हैं, तो कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं ज़रा हटके होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

इंटरनेट की दुनिया (Internet World) में वायरल वीडियो (Viral video) की धूम मची रहती है. रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं, जो बेहद आकर्षक  (Funny Videos) होते हैं. कई वीडियोज़ बेहद फनी होते हैं, तो कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं ज़रा हटके (Zara Hatke) होते हैं. आज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि भाई क्या दिमाग लगाया है इस बंदे.

पहले आप ये वीडियो देख लें

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कूकर में मूंग की दाल लेता है, उसमें तेल डाल देता है उसके बाद नमक डाल देता है. थोड़ी देर में कूकर का ढक्कन निकालता है तो हम पाते हैं कि उसमें पॉपकॉर्न है. अब सोचिए, ये किसी चमत्कार से कम तो नहीं है. मूंग दाल डालने से पॉपकॉर्न निकल रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ये वीडियो इसी चमत्कार के कारण वायरल हो रहा है. इतिहास गवाह है किपॉपकोर्न मक्के से बनता है, मगर इस महाशय ने मूंग की दाल से बनाकर हमें जता दिया कि ये मास्टर शेफ के बॉस हैं. देखा जाए तो ये वीडियो फन के लिए शेयर किया गया. इंटरनेट के युग में इस तरह के कारनामे होते रहते हैं. लोग ऐसे कारनामों पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूज़र ने कहा है- कहां थे अब तक मेरे दोस्त, ये टैलेंट भारत के विकास में काम आएगा. वहीं दूसरे यूज़र ने कहा है- अब यही जादू देखना बाकी रह गया था.

Advertisement

एक यूज़र ने इस रेसिपी को तो घर में ट्राइ भी कर लिया. कमेंट में उसने लिखा है- घर में बेइज्जती हुई, कूकर भी गंदा हो गया, गंदे एडमिन.

Advertisement

ये वीडियो एडिट करके डाला गया है. मूंग दाल से मूंग दाल ही बनेगी. आपको ये वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके बताइएगा? अगर आपके पास इसी तरह के कोई फनी वीडियो हो तो कमेंट करके हमें बताइएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diwali से पहले ही Delhi में खतरनाक लेवल पर AQI, हवा लगातार चौथे दिन 'खराब'