इस गायिका ने गाया 'तेरी मिट्टी' गाना, जिसे सुनकर भावुक हुई जनता, यूज़र्स बोले- बहन रुला दिए हमें!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कितनी सुरीली आवाज़ में गाना गा रही है. गाना सुनने के बाद आपके अंदर भी देशभक्ति की भावना जग जाएंगी. इस गाने को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Teri Mitti Song Viral:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लोक गायिका अपनी मधुर आवाज में केसरी फिल्म का गाना गा रही है. इस गाने का नाम 'तेरी मिट्टी' है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों द्वारा बहुत ही ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं. इस गाने को गीता बेन राबरी ने गाया है, जिसे लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

देखिए इस वायरल गाने को

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कितनी सुरीली आवाज़ में गाना गा रही है. गाना सुनने के बाद आपके अंदर भी देशभक्ति की भावना जग जाएंगी. इस गाने को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए गए हैं. 

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर डाला गया है. Geeta Ben Rabari ने अपने अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है, जो काफी पॉपुलर हो रहा है. इस गाने को 10 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस गाने पर अपने कमेंट्स किए हैं. 

Advertisement

गीता बेन राबरी एक लोक गायिका हैं. गुजराती में ये गीत गाती हैं. दर्शकों और श्रोताओं की डिमांड पर ये बॉलीवुड गाने भी गाती हैं. इनके वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें- क्या ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत वर्ल्ड क्रिकेट का बादशाह बन पाएगा?