नेपाल की सड़कों पर खुलेआम घूमता दिख रहा ये गैंडा, लोग भी निडर होकर लेने लगे सेल्फी

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गैंडा किस तरह सड़क पर घूम रहा है. वीडियो पर जो जानकारी दी जा रही है उसके अनुसार, ये वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है. इस वीडियो को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई वीडियो देखने के बाद हमें हंसी आती है कई वीडियो देखने के बाद हम चौंक जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गैंडा किस तरह से सड़कों पर आसानी से घुम रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. यूज़र्स इस वीडियो को देखने के बाद चौंक रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या इससे डरने की जरूरत नहीं है?

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गैंडा किस तरह सड़क पर घूम रहा है. वीडियो पर जो जानकारी दी जा रही है उसके अनुसार, ये वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है. इस वीडियो को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

यह वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है, जहां एक सींग वाले गैंडा सड़कों पर खुलेआम घूमते दिखाई दे जाते हैं और लोग इस विशालकाय जानवर को पास से देखने और उनके साथ फोटो खिंचवाने का लुत्फ उठाते नजर आते हैं. यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @susantananda3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 46 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

Featured Video Of The Day
Gaming Console में Innovation: 1970 से आजतक | Tech With TG