इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ पोस्ट हैरान कर देते हैं, तो कभी कुछ पोस्ट हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जो तारों से जुड़ा है. दरअसल, वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में तारों से जुड़ा एक सवाल पूछा गया है, जिसे जानने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी. आइए आपको भी बताते हैं कि वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में आखिर ऐसा है क्या.
ऐसा जवाब कौन देता है
वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में दो लोगों के बीच हुई बातचीत देखी जा सकती है. वायरल स्क्रीनशॉट में आप देखेंगे कि, एक शख्स पूछ रहा है कि तारें चमकते क्यों है? इस सवाल का जवाब देने से पहले दूसरे शख्स ने पूछा कि, 11वीं में कौन सी स्ट्रीम ली थी? इस पर जवाब में पहला शख्स बताता है कि उसने आर्ट्स लिया था. इसके बाद दूसरे शख्स के सवाल पर वो जवाब देता है कि, 'हां तो वो दादा जी टिम-टिमा रहे हैं.'
यहां देखें वायरल पोस्ट
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस स्क्रीनशॉट को @Incognito_qfs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके कैप्शन में लाफिंग इमोजी शेयर किए गए हैं. इस पोस्ट को अब तक 22 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए खूब मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कॉमर्स लिया होता तो?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कॉमर्स वालों से तो बात ही नहीं करनी चाहिए.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्या हुआ अगर वो भूगोल ऑनर्स का छात्र हो.'