Daughter's Kidney Donor: दुनियाभर में कई तरह के लोग मौजूद हैं. इनमें से कुछ अपने होते हुए भी अपनेपन का एहसास नहीं करा पाते, तो कुछ अनजान होते हुए भी आपके बुरे वक्त में अपनों से ज्यादा ख्याल रखते हैं. अक्सर कई लोग निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज और पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं, जो मानवता की एक अलग ही परिभाषा बतला देते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही दिल को छू लेने वाली तस्वीर और पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख और जानकर हर कोई इमोशनल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में @DudespostingWs नाम के ट्विटर हैंडल से एक कार की तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें लिखा है, 'बेटी को किडनी चाहिए.' तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, किसी जरूरतमंद व्यक्ति ने ही अपने संकट की इस घड़ी में मदद के लिए कार पर यह मैसेज वाला स्टिकर लगाया होगा. बताया जा रहा है कि, यह स्टिकर उस व्यक्ति ने तब लगाया था, जब वह अपनी बेटी के लिए किडनी डोनर की तलाश कर रहा था. हालांकि, जब किसी ने किडनी डोनेट की तो उन्होंने कुछ अलग तरह से इसका आभार जताया और स्टीकर को अपडेट किया.उन्होंने कार में लगे स्टीकर को अपडेट करते हुए लिखा, 'बेटी को किडनी मिल गई. शुक्रिया, विली! जीवन के आपके निस्वार्थ उपहार के लिए.'
यहां देखें पोस्ट
15 नवंबर को ट्विटर पर साझा किए गए इस पोस्ट पर अब तक 12,000 से अधिक रीट्वीट, 151 कोट ट्वीट और 260.8K लाइक मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस पोस्ट की बढ़चढ़ कर तारीफ करते हुए सराहना की. एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही सराहनीय है यार. किसी ऐसे व्यक्ति के लिए इस तरह का निर्णय लेना बहुत कठिन है, जिसे आप नहीं जानते हैं.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'धन्यवाद विली. हम सभी को एक विली की जरूरत है और सबसे महत्वपूर्ण बात किसी के लिए विली बनने के लिए.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक 20 वर्षीय व्यक्ति का सम्मान करें, जिसने किडनी ट्रांसप्लांट करवाए.'