सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कई ऐसे वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं, जो वायरल होते हैं. इन वीडियोज़ को देखने के बाद हम पूरे तरह से चौंक जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही शानदार वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सकते में आ जाएंगे. आपके मन में सवाल उठने लगेगा कि आखिर ये कैसे संभव हुआ. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हवा में बजरंगबली की तरह उड़ने लगा है.
वीडियो देखें
वायरल वीडियो को देखकर आप हैरान हो गए हैं. जी हां, ये शख्स हवा में उड़ रहा है. वायरल वीडियो में देखने के बाद आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर ये कैसे संभव हुआ. ये वीडियो 39 सेकेंड का है, जिसमें सेना का जवान बड़े आराम से हवा में इधर-उधर उड़ता हुआ दिख रहा है. वीडियो को 53 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है
इस वीडियो को @mvraoforindia नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है, जिसे 3200 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा कि उसे कलयुग में त्रेतायुग वाली फीलिंग आ रही है. एक यूज़र ने लिखा कि ये किसी गेम के रियल होने जैसा है. वाकई में ये वीडियो देखकर मन में सवाल उठ रहा है कि ये हवा में कैसे उड़ रहा है?