बाहुबली के स्टाइल में हाथी पर बैठा ये शख़्स, लोगों ने कहा- अब तो सिंहासन तय है

आपने बाहुबली 2 फिल्म देखी है? अगर नहीं देखी है तो हम आपको उससे जुड़ा हुआ एक वीडियो दिखा देते हैं. दरअसल, बाहुबली मूवी में प्रभाष हाथी की सूंड पर चढ़ते हुए नज़र आते हैं. ये सीन फिल्म की शोभा बढ़ा देती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आपने बाहुबली 2 फिल्म देखी है? अगर नहीं देखी है तो हम आपको उससे जुड़ा हुआ एक वीडियो दिखा देते हैं. दरअसल, बाहुबली मूवी में प्रभाष हाथी की सूंड पर चढ़ते हुए नज़र आते हैं. ये सीन फिल्म की शोभा बढ़ा देती है. ठीक वैसा ही एक शख्स हाथी पर चढ़ता है. इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखने के बाद राजमौली से बाहुबली 3 बनाने की मांग कर रहे हैं. पहले आपको हम प्रभाष का वीडियो दिखाते हैं.

वीडियो देखें

अब आप हाथी के महावत का वीडियो देखिए. इस वीडियो में कोई एडिटिंग नहीं है. एकदम रीयल है. लोग इस वीडियो को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इस  वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

वीडियो देखें

इस वीडियो को दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ये एकदम बाहुबली की तरह है. इस वीडियो को हज़ारों व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं.

Featured Video Of The Day
US H-1B बंद, China का K-Visa चालू! Indians के लिए America खत्म? | China's Masterstroke