लंदन की सड़कों पर इस शख्स ने गाया 'कल हो न हो' गाना, लोगों ने कहा- सोनू निगम है क्या?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लंदन की सड़कों पर एक शख्स कल हो न हो गाने को गा रहा है. इस गाने को सोनू निगम ने गाया था. इस वीडियो को सुनने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा खुश हो रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

सोशल मीडिया पर हज़ारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. वायरल वीडियो को देखने के बाद हमें कई बार हंसी आती है तो कई बार हम भावुक भी हो जाते हैं. वहीं कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब हम वायरल वीडियो की मदद से हम खुद एंटरटेन कर पाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वायरल वीडियो देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स लंदन की सड़कों पर बॉलीवुड गाने को बड़े ही सुरीली आवाज़ में गा रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लंदन की सड़कों पर एक शख्स कल हो न हो गाने को गा रहा है. इस गाने को सोनू निगम ने गाया था. इस वीडियो को सुनने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा खुश हो रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

Advertisement

vish.music नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इस वीडियो पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- वाकई में बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दिल से शुक्रिया इस भाई, सोनू निगम की याद दिला दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur पर कसा ED का शिकंजा, 10 संपत्तियों के डॉक्यूमेंट सीज किए | Breaking News