सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बेहद खुश नज़र आते हैं. कुछ लोग वीडियो को देखकर मोटिवेट होते हैं, वहीं कुछ लोग जुगाड़ के मास्टर होते हैं. आज भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायर हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स घास की कटाई वाली मशीन के साथ एक दूसरे शख्स का बाल काट रहा है.
वीडियो देखें
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने बाल कटवाने वाले शख्स के सिर पर मशीन रखी और फटाफट काटना शुरू कर दिया. देखकर आपको ऐसा ही फील होगा, जैसे माली मैदान में घास काट रहा हो. नाई को बाल काटने में बिल्कुल भी समय नहीं लगा. कुछ ही सेकंड में आधे से ज्यादा बाल गायब हो गए.
Featured Video Of The Day
Womb Transplant UK: कोख किसी और की, बच्चा किसी और का, Britain में करिश्मा | Womb Transplantations