सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने एक से बढ़कर एक वीडियो (Viral Video) देखे होंगे, मगर आज हम जो आपको वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो सबसे अलग है और ज़रा हटके (Best Offbeat News) है. इस वीडियो को देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा. वीडियो को देखने के बाद लगता है कि यह वीडियो किसी चिड़ियाघर का है, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दो शेरों के बीच में घिरा है. शेर उस शख्स पर हमला करने ही वाला होता है, मगर शख्स उसके सामने सीना तानकर खड़ा हो जाता है. बाहर से आवाज़ आती है, भाग जाओ, भाग जाओ, मगर वह शख्स एकदम डटा रहता है.
देखें वायरल वीडियो
वीडियो में आपने देखा होगा कि शख्स कैसे अपनी उंगुली के सहारे दो शेरों को नचा रहा है. शेरनी उस पर हमला करने के लिए आगे बढ़ती है तो वह शेरनी की तरफ अंगुली दिखाता है, अभी आफत खत्म नहीं होती, वह शख्स शेरनी पर काबू पाने की कोशिश कर रहा होता है, इतने में ही वहां एक और शेर आ जाता है. हैरान करने वाली बात ये होती है कि शख्स अंगुली दिखाकर उस शेर को भी पीछे की ओर धकेल देता है.
इस वीडियो को nikulsinh_gohil नाम के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो कई लोगों ने लाइक किया है वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आ चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में डरावना वीडियो है. वहीं एक यूज़र ने लिखा है- बेहद खौफनाक वीडियो है.