इस लड़के ने कूकर से हो गया प्यार, कर ली शादी, 4 दिन बाद दे दिया तलाक

इस दुनिया में प्यार करने वालों की कमी नहीं. कई ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर कहना पड़ता है, वाकई में प्यार अंधा होता है (Love is blind). आज हम आपको प्यार की एक ऐसी अनोखी कहानी बताने जा रहे हैं, जो सबसे अलग है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

इस दुनिया में प्यार करने वालों की कमी नहीं. कई ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर कहना पड़ता है, वाकई में प्यार अंधा होता है (Love is blind). आज हम आपको प्यार की एक ऐसी अनोखी कहानी बताने जा रहे हैं, जो सबसे अलग है. इस कहानी पर आपको विश्वास नहीं होगा, मगर ये सच है. दरअसल, एक शख्स ने प्रेशर कूकर से शादी करके इतिहास रच दिया है. इससे पहले दुनिया में किसी इंसान ने प्रेशर कूकर से शादी नहीं की है. इतना ही नहीं, इस शख्स ने 4 दिन बाद ही प्रेशर कूकर को तलाक भी दे दिया. तलाक देने का भी एक अलग किस्सा है.

इस शख्स का नाम खोइरुल अनाम (Khoirul Anam) है. यह इंडोनेशिया का रहने वाला है. खोइरुल अनाम इंडोनेशिया का बहुत ही फेमस सोशल मीडिया स्टार है. 

शादी की तस्वीरें देखें

खोइरुल अनाम की फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रही है . जबसे पूरी दुनिया ने उसकी कहानी सुनी है, तब से किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कोई शख़्स ऐसा भी कर सकता है भला.

Advertisement

खोइरुल ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए जो कारण बताया उसने सभी को चौंका दिया. शादी की फोटोज को पोस्ट करते हुए शख्स ने लिखा कि उनकी दुल्हन सुंदर है, उनकी बात मानती है, कुछ बोलती नहीं है और खाना बनाने में काफी अच्छी है.

Advertisement

खोइरुल ने इस मौके पर अपने सफेद रंग के कुकर को भी दुल्हन की तरह सजाया था. उन्होंने जो फोटोज पोस्ट की उनमें से एक फोटो में वो अपने कुकर को किस (Man Kiss Cooker) करते भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने बाकायदा कुकर के साथ शादी करने के बाद शादी के पेपर्स पर साइन भी किया और कुकर को अपनी पत्नी माना.

Advertisement

शादी के 4 दिन बाद ही तलाक़

शादी के 4 दिन बाद ही खोइरुल ने अपनी नई दुल्हन को तलाक (Divorce) दे दिया. तलाक देने का कारण, शादी करने से ज्यादा अजीबोगरीब है. फेसबुक पर अपने तलाक की घोषणा करते हुए खोइरुल ने बताया कि उनकी पत्नी को सिर्फ चावल पकाना आता है और कुछ नहीं. इस बात पर लोग खोइरुल अनाम का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं. कई यूज़र्स ये मान रहे हैं कि ये सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court का ऐतिहासिक फ़ैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार | Khabron Ki Khabar