सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे नए-नए हैरतअंगेज आविष्कार के वीडियो सामने आते रहते हैं, जो देखने वालों की सोच बदल कर रख देते हैं. आपने जुगाड़ से बनी हेलीकॉप्टर की उड़ान तो देखी ही होगी, लेकिन क्या आपने 'मशीन मैन' की उड़ान देखी है. 'ही-मैन' की तरह हवा से बातें करता 'मशीन मैन' गजब के कारनामे दिखाता है. इसकी उड़ान देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. ट्विटर पर यह वीडियो बार-बार देखा जा रहा है.
यहां देखिए वीडियो
ही मैन की तरह उड़ता है 'मशीन मैन'
ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में आप इस बेहतरीन आविष्कार को देख सकते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मानव के आकार का बना एक स्ट्रक्चर हवा में ऊंची उड़ान भरता है. इसका पहनावा भी 'ही-मैन' की तरह है, वैसे ही कपड़े और केप, लेकिन ये कोई इंसान नहीं बल्कि मशीन है. एक शख्स इसे खुले मैदान में लेकर उड़ाता है. 'ही-मैन' की तरह ही ये 'मशीन मैन' हवा में उड़ने लगता है और फिर खूब ऊंची उड़ान भरता है. ऊंचे आसमान में इसे उड़ते देख लोग अपने मोबाइल के कैमरे से इसका वीडियो बनाते भी नजर आते हैं. पहली बार में लोग इसे अचरज भरी निगाहों से निहारते रह जाते हैं.
शख्स ने हवा में उछाला गैस से भरा सिलेंडर, Video देखकर आप भी कहेंगे- 'वाह क्या बैलेंस है'
वीडियो पर आए 27 हजार व्यूज
ट्विटर पर इस वीडियो को 27 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए आविष्कार को नमस्कार करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में इसी तरह का एक वीडियो सामने आया था, जहां एक शख्स कबाड़ से बनी हेलीकॉप्टर को ऐसे ही हवा में उड़ाता नजर आता है, उसे वीडियो को भी सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा गया था.
मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज