यूपी के मेरठ (Village Bhagwanpur) के जंगल में तेंदुए (Leopard) का बच्चा मिला है. जानकारी के मुताबिक, ये बच्चा तेंदुए का बच्चा मेरठ के ग्राम भगवानपुर में तेंदुए का बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया है. वो अपनी मां को खोजने के चक्कर में रास्ता भूल गया और खेत में आ गया. इस घटना की खबर गांववालों ने वन विभाग को दी. गांव वालों की सूचना के आधार पर गन्ने के खेत में कटाई के दौरान तेंदुए का ये शावक दिखाई दिया. बच्चा मिलने के कारण वनकर्मी मां बनकर तेंदुए के बच्चे की देखभाल कर रहे हैं.
वीडियो देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वनकर्मी शावक का ध्यान रख रहे हैं और उसे दूध पिला रहे हैं. इस पूरे मामले पर जिला वन अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि ईसापुर गांव किठौर क्षेत्र में सूचना मिली थी कि यहां एक शावक देखा गया है.
वनकर्मी अब मां को खोजने में लगे हुए हैं. मां के मिलते ही शावक को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल वनकर्मी पूरी तरह से शावक का ध्यान रख रहे हैं.