ये है दुनिया का सबसे बड़ा घूसखोर बंदर, घूस लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इंसानों से ज़्यादा लोग जानवरों के वीडियोज़ देखना बेहद पसंद करते हैं. जानवरों में भी लोग बंदर से जुड़े पोस्ट को लाइक करते हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि बंदर नटखट और चंचल जानवर होता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इंसानों से ज़्यादा लोग जानवरों के वीडियोज़ देखना बेहद पसंद करते हैं. जानवरों में भी लोग बंदर से जुड़े पोस्ट को लाइक करते हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि बंदर नटखट और चंचल जानवर होता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर बंदर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर एक शख्स का चश्मा चुरा लेता है. जब शख्स चश्मा मांगता है तो वो घूस की पेशकश कर देता है. ये वीडियो ज़रा हटके है, संभल कर देखिएगा.

वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक बंदर पिंजड़े के ऊपर बैठा हुआ है. उसने एक शख्स का चश्मा चुरा रखा है. जब शख्स ने अपना चश्मा मांगा तो बंदर ने देने से मना कर दिया. बाद में बंदर को एक ड्रिंक घूस में देनी पड़ी तब उसे उसका चश्मा वापस मिला. इस वीडियो को देखकर लोग ख़ूब हंस रहे हैं. इस वीडियो को रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं आई हैं.

Featured Video Of The Day
Shehbaz Sharif करते रह गए Trump की तारीफ, Lahore में चल गईं गोलियां | Pakistan TLP Protest
Topics mentioned in this article