इस तरह बनाए जाते हैं हेलमेट, मेकिंग प्रोसेस का वीडियो देख चौंके यूजर्स, छिड़ गई बहस

हेलमेट बनाने के लिए कितना समय लगता है और इसके पीछे कितनी मेहनत छिपी है. आपके मन में भी ये सवाल उठते हैं तो चलिए आपको एक वीडियो दिखाते हैं, जो इन सवालों का जवाब है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेलमेट बनाने का वीडियो वायरल

बाइक एक्सीडेंट के वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर सामने आते ही रहते हैं. कभी कुछ वीडियो दिल दहला देते हैं, तो कभी कुछ वीडियो हैरत में भी डाल देते हैं. आए दिन कहीं न कहीं इस तरह की घटनाओं की खबरें मिलती ही रहती हैं. इन घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट लगाना जरूरी होता है, ट्रैफिक पुलिस भी इसकी हिदायत देती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हेलमेट किस तरह बनता है. इसके साथ ही हेलमेट बनाने के लिए कितना समय लगता है और इसके पीछे कितनी मेहनत छिपी है. आपके मन में भी ये सवाल उठते हैं तो चलिए आपको एक वीडियो दिखाते हैं, जो इन सवालों का जवाब है.

ऐसे बनता है हेलमेट

Natial drive नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में कारखाने में एक मजदूर हेलमेट बनाता नजर आ रहा है. सबसे पहले वह एक ढांचे में काले रंग का एक लिक्विड लगाता है और उसे कलर करता है. इसके बाद सफेद पेपर उसके ऊपर चिपका कर उसे सूखने के लिए रख देता है. इसके बाद एक गहरे भूरे रंग का लिक्विड इसमें डाला जाता है और फिर इसे छोड़ दिया जाता है. आखिर में इस ढांचे के अंदर से हेलमेट को खोल कर निकाला जाता है और इसे साफ किया जाता है. इसके बाद इसमें अंदर पफ और हेलमेट के सामने लगने वाला फाइबर ग्लास लगाया जाता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स में छिड़ी बहस

वीडियो को 60 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं, कुछ ने सेफ्टी को लेकर सवाल उठाए, तो कुछ इसका बचाव करते दिखे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ग्लास फाइबर की एक परत, ये फायदे के लिए है. दूसरे ने लिखा, सेफ्टी जीरो है. तीसरे ने लिखा, सस्ता है और ये सुरक्षित भी नहीं. वहीं कुछ लोगों ने इन हेलमेट बनाने वालों का बचाव करते दिखे. एक ने लिखा, ये लोग अपनी जीविका के लिए जो कर सकते हैं कर रहे हैं.
 

Advertisement

ये भी देखिए- Sunny Deol बने Entertainer Of The Year, पिता Dharmendra के लिए क्या बोले? | NDTV Indian Of The Year

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story