UK में 26 डिग्री टेम्प्रेचर पर हीटवेव अलर्ट जारी, भारतीयों ने जमकर उड़ाया मड़ाक, बोले- इतने पर तो हमारा AC चलता है...

द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम ने जून के अंत तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ हीटवेव अलर्ट की घोषणा की. मौसम की ये चेतावनी भारतीयों के बीत मजाक का विषय बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूके के हीटवेव अलर्ट पर सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

देश भर में गर्मी से हाल बेहाल है. चाहे वह दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण हो या मुंबई में चिपचिपा मौसम हो. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच चुका है. इस बीच, द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम (UK) ने जून के अंत तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ हीटवेव अलर्ट (Heatwave alert) की घोषणा की. मौसम की ये चेतावनी भारतीयों के बीत मजाक का विषय बन गई है.

यू.के. स्थित आउटलेट ने एक्स पर जाकर लिखा, "यू.के. में 48 घंटे 26 डिग्री सेल्सियस हीटवेव रहेगी, जिसमें इंग्लैंड के पांच शहर सबसे गर्म होंगे." साथ ही रिपोर्ट का लिंक भी दिया. यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई और इस पर ढेरों कमेंट्स आए हैं.

इंडियन्स ने लिए मजे

एक यूजर ने कहा, "यह भारत में डिफ़ॉल्ट एयर कंडीशन सेटिंग से सिर्फ़ दो डिग्री अधिक है. ऐसा लगता है कि मौसम सुखद है." एक अन्य ने कहा, "मुंबईकर इसे सर्दी कहते हैं." एक ने लिखा, "दिल्लीवासी गर्मियों में दोगुने और सर्दियों में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान में जीवित रहते हैं, कमजोर लोग." वहीं दूसरे ने लिखा, "यह भारत में एसी का तापमान है."

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "मेरा एसी वर्तमान में यूके हीटवेव स्तर पर सेट है." एक अन्य ने लिखा, "यूके ने 26 डिग्री सेल्सियस हीटवेव घोषित किया है. ये लोग भारत में आकर हमारे मौसम में कैसे शासन करने में कामयाब हो गए?"

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, देश के 36 उप-विभागों में से 14 में 1 मार्च से 9 जून तक 15 से अधिक हीटवेव दिन (जब अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस और सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक होता है) दर्ज किए गए. मई में हीटवेव ने असम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों सहित देश भर में कई स्थानों पर अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया. राजस्थान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया और दिल्ली और हरियाणा में इस निशान के करीब पहुंच गया.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Egypt में ही क्यों हुई Gaza Peace Deal? Qatar का पत्ता कैसे कटा? जानें Inside Story! | Israel Hamas
Topics mentioned in this article