फ्लाइट में यात्रा के दौरान सूटकेस के उड़ गए चिथड़े
हवाई जहाज से एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने के दौरान यात्रियों को जो सामान्य चिंताएं होती हैं उनमें से एक उनके सामान के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है. हवाई अड्डे की साजोसामान संबंधी गलतियों के परिणामस्वरूप अक्सर सामान गुम या क्षतिग्रस्त हो जाता है.
ऐसी घटना की एक वायरल तस्वीर रेडिट पोस्ट में देखी जा सकती है, जो पूरी तरह से बर्बाद सूटकेस को दिखाती है.
कैप्शन में लिखा है, यात्री के भतीजे ने क्षतिग्रस्त सूटकेस की तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट की. "मेरे चाचा का सूटकेस उनकी फ्लाइट के बाद."
Featured Video Of The Day
'राष्ट्रगान को सिर्फ गाना काफी नहीं...' Vande Mataram पर Akhilesh Yadav ने सरकार को घेरा














