ट्रेन में मीठी मुस्कान के साथ 'मीठी चॉकलेट' बेचती हैं ये दादी अम्मा, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दादी अम्मा ट्रेन में चॉकलेट्स बेच रही हैं. इनकी मुस्कान से लोग काफी ज्यादा प्रभावित दिख रहे हैं. हालांकि, इस उम्र में चॉकलेट बेच रही हैं, इस बात से लोगों को तकलीफ है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

Emotional Viral Video: यूं तो सोशल मीडिया पर हमेशा कोई न कोई वायरल वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. आज भी एक बहुत ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको थोड़ा दुख भी होगा, मगर संतोष भी होगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादी मां एक ट्रेन में चॉकलेट बेच रही हैं. भले ही इस उम्र में वो चॉकलेट बेच रही हैं, मगर इनकी मुस्कान लोगों का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स कर रहे हैं.

देखें प्यारा वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दादी अम्मा ट्रेन में चॉकलेट्स बेच रही हैं. इनकी मुस्कान से लोग काफी ज्यादा प्रभावित दिख रहे हैं. हालांकि, इस उम्र में चॉकलेट बेच रही हैं, इस बात से लोगों को तकलीफ है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mona13khan नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो पर 14 लाख से ज्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिले हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस उम्र में बेचारी को काम करना पड़ रहा है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये बहुत ही प्यारा वीडियो है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India