बच्चों की मासूमियत कुछ ऐसी होती है, जो कई बार हमें मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है. ऐसा ही एक वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को देख किसी के भी चेहरे पर एक मुस्कुराहट खिल उठती है. इसमें दौड़ हो रही है और एक बच्ची ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि देखने आए लोग भी हंसकर लोट पोट हो गया. आप भी मजा लीजिए इस वीडियो का.
उल्टी दिशा में दौड़ पड़ी बच्ची
दरअसल, ये वीडियो बच्चों की रिले दौड़ का है. छोटे-छोटे मासूम बच्चे पूरा जोर लगाकर इस रिले रेस की शुरुआत करते हैं. पहला राउंड पूरा होता है और रिले रेस की दूसरी टीम को इस रेस को आगे बढ़ाना है. लेकिन ये क्या....! एक बच्ची तो अपने पार्टनर से पास लेकर उल्टी दिशा में ही दौड़ने लगी. आयोजक और मैदान पर मौजूद अन्य लोग पुकारकर इस बच्ची को वापस बुलाने की कोशिश करते हैं. मगर, बच्ची का सारा ध्यान दौड़ने में लगा है, भले ही वह गलत दिशा में दौड़ रही हो. बच्ची किसी की एक नहीं सुनती और पूरी ताकत से दौड़ती रहती है. बच्ची की इस मासूमियत को देखकर वहां मौजूद लोग ठहाका मारकर हंसने लगते हैं.
इस वीडियो को देखकर कई लोगों को याद आया अपना बचपन
छोटे बच्चे भले ही गलती भी करें तो ये गलतियां भी इतनी भोली और मासूम होती है कि उन पर डांटने के बजाय प्यार आता है. शायद इसीलिए इस मजेदार वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और पसंद किया है. दौड़ में गलती करने वाली इस बच्ची पर लोग प्यार लुटा रहे हैं. कुछ यूजर्स को ये घटना देखकर अपना बचपन याद आ गया है. वो लिख रहे हैं कि बचपन में उन्होंने भी कुछ ऐसा ही किया था.