शिक्षा एक बहुत ज़रूरी चीज़ है. इसे प्राप्त करने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं. कुछ लोग ख़ुशनसीब रहते हैं, जिन्हें आसानी से शिक्षा मिल जाती है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो पैसों के अभाव में शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते हैं. मगर कुछ लोग ज़िद्दी होते हैं, वो किसी भी हाल में अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक लड़की गोलगप्पे बेच रही है ताकि वो अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें.
वीडियो देखें
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की कैसे गोलगप्पे बेच रही है. इस लड़की के पास कई कस्टमर मौजूद हैं. अभी तक आपने सुना होगा कि लड़के ही गोलगप्पे बेचते हैं, मगर अब लड़कियां भी गोलगप्पे बेचना सुरु कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इंस्टाग्राम के प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है.
इस वीडियो therealharryuppal नाम के प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं 6 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही मेहनत कर रही है ये बच्ची.