A Dry Leaf Or Butterfly: प्रकृति अपने अंदर कई रहस्य छिपाए हुए है, जो वक्त रहते सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद कई बार खुद अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. 19 सेकेंड के इस वीडियो में आपको कुदरत का एक ऐसा अजूबा देखने को मिलेगा, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. यूं तो दुनियाभर में पशु-पक्षियों, जानवरों और कीटों की एक से बढ़कर एक कई प्रजातियां पाई जाती है, जो कई बार लोगों को हैरान कर देती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही रहस्य से भरा वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रकृति की जादूगरी देखने को मिल रही है. वीडियो में आपको एक सूखा पत्ता दिखाई देगा, जो पल भर में एक अलग ही रूप धारण कर लेगा.
हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक सूखा पत्ता नजर आ रहा है, जो अगले ही पल एक तितली नजर आता है. वीडियो में यह सूखा पत्ता एक तितली में सिमटा हुआ नजर आ रहा है. दुनिया में ऐसे तो तरह-तरह की तितलियां देखने को मिलती है, जो आपका ध्यान खींचने के साथ-साथ कुछ आपको हैरान भी कर सकती हैं. दरअसल, विभिन्न प्रजातियां अपने लिए विशेष रक्षा तंत्र विकसित करती हैं, जो उनके अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण हैं. कुछ ऐसा ही रक्षा तंत्र कालिमा इनाचस तितली भी रचती है. वीडियो में यह तितली अपने पंख बंद करते ही किसी सूखे पत्ते की तरह नजर आती है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @fasc1nate नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 13.8M व्यूज मिल चुक हैं, जबकि 39 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'कलिमा इनाचस तितली का अविश्वसनीय छलावरण. हालांकि, जब इसके पंख खुले होते हैं, तो यह एक चमकीले रंग के पैटर्न को प्रकट करती है.' वीडियो वाकई रहस्यों से भरा है, जो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.
वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जमीन पर एक पत्ते को देखने की कल्पना करो और फिर यह खुल जाए चमकीला नारंगी और नीला दिखे, यह एक अजूबा होगा.' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कलिमा इनाचस के नाम से जानी जाने वाली ये तितली, भारत और जापान में पाई जाने वाली निम्फालिड तितली की एक प्रजाति है.