बड़े काम का है ये कुत्ता, जरूरत पड़ने पर बन जाता है ट्रैफिक गार्ड, देखिए VIRAL VIDEO

वहीं हाल में एक वीडियो सामने आया जो इस सबसे बिल्कुल अलग नजर आता है, जिसमें एक डॉगी, ट्रैफिक जाम खुलवाता नजर आता है, ये जाम इंसानों की वजह से नहीं बल्कि कुछ जानवरों की वजह से ही लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सोशल मीडिया पर जानवरों के अजीबोगरीब वीडियोज आए दिन देखे जाते हैं. कभी एक जानवर दूसरे पर हमला करता दिखता है तो कभी इसके विपरीत एक जानवर दूसरे की मदद करता नजर आता है. वहीं हाल में एक वीडियो सामने आया जो इस सबसे बिल्कुल अलग नजर आता है, जिसमें एक डॉगी, ट्रैफिक जाम खुलवाता नजर आता है, ये जाम इंसानों की वजह से नहीं बल्कि कुछ जानवरों की वजह से ही लगा है.

ट्रैफिक जाम खुलवाता दिखा डॉगी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ भेड़ एक गली में कतार बना कर बैठे हुए हैं, जिसकी वजह से पूरा रास्ता बंद हो गया है और आने-जाने की जगह नहीं रह गई है. इतने में एक डॉगी आता है और ट्रैफिक पुलिस की तरह जाम खुलवाने की कवायद में लग जाता है. वह भेड़ों के ऊपर से होते हुए जोरदार दौड़ लगाता है. एक बार में सभी भेड़ नहीं उठते तो वह दोबारा दौड़ लगाता है और इसके बाद सभी भेड़ हड़बड़ा कर भागते हैं और रास्ता क्लीयर हो जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर 8 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. वहीं वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने ऐसा ही एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें एक कुत्ता, दो भेड़ों की बीच की लड़ाई सुलझाता दिखता है.

ये है कुत्तों की खास नस्ल
दरअसल, वीडियो में दिख रहा कुत्ता कोई साधारण कुत्ता नहीं बल्कि शीप डॉग (Sheepdog) है. शीप डॉग आम तौर पर भेड़ों को पालने के लिए ऐतिहासिक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाले कुत्ते हैं. ये कुत्ते भेड़ों की रक्षा करने और उन्हें मैनेज करने के लिए भी रखे जाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: 72 साल की उम्र में लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन | Chhath Puja