Viral Video: बालों में कंघी करवाता दिखा ये क्यूट सा चूहा, वीडियो में देखिए उसके नखरे

ऐसा ही एक ताजा वीडियो सामने आया है जिसे देख आपका का भी दिल इस मासूम जानवर पर आ जाएगा. चुपचाप बैठे बालों में कंघी करवाता ये छोटा सा जानवर अपनी क्यूटनेस से कईयों को दीवाना बना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने पालतू जानवरों का अपने बच्चों की ही तरह ध्यान रखते हैं. इन्हें नहलाने-धुलाने से लेकर उनके मुलायम बालों में कंघी करने तक सभी रूटीन को फॉलो किया जाता है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे ढेरों वीडियोज शेयर हुआ करते हैं. ऐसा ही एक ताजा वीडियो सामने आया है जिसे देख आपका का भी दिल इस मासूम जानवर पर आ जाएगा. चुपचाप बैठे बालों में कंघी करवाता ये छोटा सा जानवर अपनी क्यूटनेस से कईयों को दीवाना बना रहा है.

खूब मजे से कंघी करा रहा क्यूट चिनचिला

पालतू जानवरों की देखभाल करते, उन्हें कपड़े पहनाते और नहलाते हुए कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते हैं, लेकिन ये वीडियो कुछ अलग है और बेहद मजेदार भी है, जिसमें ये बेबी व्हाइट चिनचिला नजर आ रहा है. कोई बड़े ही प्यार से इस खूबसूरत और क्यूट से चिनचिला के सॉफ्ट-सॉफ्ट बालों में गुलाबी रंग के इस ब्रश को फेर रहा है और उसके बालों को झाड़ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अपनी आंखों को बंद किए ये चिनचिला फिलिंग ले रहा है, बीच-बीच में वो अपने सर को भी झटकता है.ऐसा लग रहा है, इस क्यूट से जानवर का मालिक उसे नींद से उठाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वो उठने का नाम नहीं ले रहा. वीडियो देख कर आपका भी मन इस प्यारे से चूहे जैसे दिखने वाले जानवर के मुलायम बालों में कंघी करने को होने लगेगा.

धरती पर सबसे घने फर वाला जानवर
बता दें कि चिनचिला जमीनी गिलहरियों की तुलना में थोड़े बड़े और ज्यादा मजबूत होते हैं और दक्षिण अमेरिका में एंडीज पहाड़ों के मूल निवासी हैं. चिनचिला में जमीन पर रहने वाले सभी स्तनधारियों में सबसे अधिक घना फर होता है, जैसा कि आप वीडियो में भी देख सकते हैं, इसके फर कितने घने और खूबसूरत लग रहे हैं.
 

Featured Video Of The Day
Lalu Yadav के Halloween Video पर BJP का हमला | Bihar Politics | Bihar Elections