Social Media Viral Photo: हम एक स्वतंत्र देश हैं. मगर इस स्वतंत्रता के लिए कई महान भारतीयों ने अपना ख़ून बहाया है. ये सिलसिला अभी भी जारी है. सरहद पर दुश्मनों के नापाक इरादों को रोकने लिए हमारे जवान दिन रात सीमा पर खड़े रहते हैं. इतिहास गवाह है कि जब भी दुश्मनों ने हमारी सीमा में घुसने की कोशिश की है, तब हमारे देश के जवानों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. ये तस्वीर एक महान नायक की है. जिन्होंने अपनी शहादत से देश का नाम रौशन किया है. इनका नाम सुनते ही दुश्मन खौफ में आ जाते हैं. इनका कोडनेम शेरशाह है. अब आपको इनका नाम बताना है.
तस्वीर देखें
तस्वीर देखने के बाद आप समझ गए होंगे कि हम किनकी बात कर रहे हैं. हम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बात कर रहे है. इस तस्वीर को उनकी बहने ने शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि विक्रम बत्रा बचपन में एक गाड़ी के ऊपर बैठे हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के पालमपुर जिले के रहने वाले परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ने 24 साल की उम्र में कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा 7 जुलाई 1999 को देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए और बाद में उन्हें 15 अगस्त 1999 को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.
अभी हाल ही में उनकी बहन नूतन बत्रा मलिक ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की. तस्वीर में एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- आज, मेरे पिता ने विक्रम की ये तस्वीर शेयर की. मैं इसे बहुत दिन बाद देख रहा हूं. ये पालमपुर मिलिट्री कैंप की फोटो है. बचपन में विक्रम यहां बहुत समय व्यतित करता था.