पहाड़ों के बीच अनोखे आशियाने में रहती है ये कनाडाई महिला, महंगाई से बचने के लिए ट्रक के पीछे ही बना लिया शानदार मकान

किराए पर आने वाले खर्च को कम करने के लिए लोग ऐसे-ऐसे जुगाड़ लगा रहे हैं, जिसे देख हैरत होती है. हाल ही में काई नाम की एक कनाडाई महिला ने ट्रक के पीछे घर बनाकर इसकी एक नई मिसाल पेश की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रक पर महिला ने बना लिया घर

दुनियाभर के शहरों में रहना इतना मुश्किल और महंगा होता जा रहा है कि लोग अब तरह-तरह के नए तरीके खोजने लगे हैं. किराए पर आने वाले खर्च को कम करने के लिए लोग ऐसे-ऐसे जुगाड़ लगा रहे हैं, जिसे देख हैरत होती है. हाल ही में काई नाम की एक कनाडाई महिला (Canadian Woman) ने ट्रक के पीछे घर बनाकर इसकी एक नई मिसाल पेश की है.

काई, पहाड़ों से घिरे जंगल में रहती है और उसने यहीं अपना घरौंदा बना रखा है. ट्रक के पीछे लकड़ी और लोहे का इस्तेमाल कर बनाया गया उसका घर कमाल है. अक्सर सोशल मीडिया पर वह इस घर के वीडियोज शेयर किया करती है, न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, टिक टॉक पर उनके वीडियो को 6 मिलियन बार देखा गया. काई एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है, जिसके टिकटॉप पर अपने 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

काई का छोटा मोबाइल केबिन तटीय ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है - जो कि DT466 इंजन के साथ 30 साल पुराने अंतर्राष्ट्रीय 4800 के कार्गो बेड पर बनाया गया है, जिसे उसने कथित तौर पर क्रेगलिस्ट पर पाया था और 4,000 डॉलर में खरीदा था.

काई अपने इस घर में अपने साथी और एक पालतू बिल्ली के साथ रहती है. उसने कहा कि उसने ये मोबाइल हाउस इसलिए बनाया क्योंकि जहां वह रहती है उसका किराया बहुत अधिक है.

अपने घर का था सपना

द सन के अनुसार, काई ने कहा कि, मैं पैसिफिक नॉर्थवेस्ट में रहती हूं और यहां रहने वाला कोई भी व्यक्ति जानता है कि पिछले कुछ सालों में हर चीज की कीमत के साथ किराया भी आसमान पर जा रहा है.  काई ने आगे कहा कि वह हमेशा से अपने घर में रहना चाहती थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article