खरगोशों का ये Cute Kiss लोगों को अपने रोमांटिक दिनों की याद दिला रहा है - देखें Video

इंटरनेट पर क्यूट और फनी एनिमल वीडियो इन दिनों मनोरंजन का बहुत पॉपुलर साधन है. मौजूदा दौर में बड़ी संख्या में इंटरनेट यूजर ऐसे वीडियो देखना खूब पसंद करते हैं. अगर आपको भी ऐसी वीडियो देखना पसंद है तो आप बिल्कुल सही जगह हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खरगोशों का ये Cute Kiss लोगों को अपने रोमांटिक दिनों की याद दिला रहा है - देखें Video
खरगोशों का ये Cute Kiss लोगों को अपने रोमांटिक दिनों की याद दिला रहा है

इंटरनेट पर क्यूट और फनी एनिमल वीडियो इन दिनों मनोरंजन का बहुत पॉपुलर साधन है. मौजूदा दौर में बड़ी संख्या में इंटरनेट यूजर ऐसे वीडियो देखना खूब पसंद करते हैं. अगर आपको भी ऐसी वीडियो देखना पसंद है तो आप बिल्कुल सही जगह हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक बेहद क्यूट एनिमल वीडियो सामने आया है. 19 सेकेंड के इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 14 हजार से ज्यादा बार इसे लाइक किया जा चुका है और 2 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट रिट्वीट किया है.

खरगोश से सीखें 'किस' करना
इस वीडियो में दो बनी यानी खरगोश नजर आ रहे हैं और ये दोनों एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर बैठे हुए हैं. फिर एक खरगोश अपनी पूरी बॉडी को स्ट्रेच करके अपने साथी के पास जाने की कोशिश करता है. लेकिन उसे अपने साथी से कोई रिएक्शन नहीं मिलता है. इसके बाद वो अगर और बार स्ट्रेच करके दूसरे खरगोश के पास जाता है और इस बार उसका साथ उसे किस करने लगता है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'हाउ टु गेट अ किस'. आप भी जब यह वीडियो देखेंगे तो इसे कई बार रिपीट जरूर करेंगे. 

इस वीडियो को नीदरलैंड के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है और Buitengebieden नाम के इस हैंडल पर अक्सर ही इस तरह के क्यूट एनिमल वीडियो पोस्ट किए जाते हैं और यूजर इन वीडियोज को खूब पसंद करते हैं. इससे पहले हाल ही में इस पेज पर एक छोटे से कुत्ते का वीडियो पोस्ट किया गया था. वीडियो में पपी पानी में खड़ा नजर आ रहा था और मछलियां उसे एक के बाद आकर किस कर रही थी. अगर आपको भी यह वीडियो अच्छा लगा तो हमें जरूर बताइएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV की 'बचपन मनाओ' मुहिम... हंसते-खेलते सीखें बच्‍चे | Bachpan Manao
Topics mentioned in this article