किस्मत के खेल के आगे किसी की नहीं चलती.स्टीवन स्मिथ नाम के 43 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति की कहानी इस बात को सच साबित करते हुए दिखाई देती है. दशकों से अपनी असली मां की तलाश में जुटे इस शख्स को जब सफलता मिली तो कुछ ऐसा हुआ कि उसकी सारी मेहनत और कोशिश अधूरी ही रह गई. एडॉप्शन के कारण स्मिथ जब लगभग तीन महीने के थे तभी अपने असली माता-पिता से दूर हो गए. स्मिथ शुरूआती सालों में इस बात से अनजान थे लेकिन बड़े होने पर जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो वो अपनी असली मां की तलाश में जुट गए.
किस्मत ने दिया बड़ा धोखा
सालों की मेहनत के बाद उन्हें अपनी मां के घर का पता मिला. स्मिथ अपनी बायोलॉजिकल मां से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड थे. वो इसी साल मार्च में अपनी मां से उनके घर पर मिलने वाले थे लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था, जैसे ही वो मां से मिलने उनके घर पहुंचे डैफने मॉर्फिड बाथरूम के फर्श पर मृत अवस्था में मिली. अचानक स्मिथ की मां से मिलने की सारी खुशी पल भर में गम में बदल गई.
डीएनए टेस्ट ने कई राज से उठाया पर्दा
स्टीवन स्मिथ को अपनी मां के बारे में डीएनए टेस्ट के चलते मिला. इस टेस्ट के बाद एक से एक तार जुड़ते गए और स्मिथ अपने मां तक पहुंच गए. डीएनए टेस्ट ने कई और राज से भी पर्दा उठाया. स्मिथ ने बीबीसी को बताया कि, "साल 2021 में मैने एक डीएनए टेस्ट करवाया जिससे मुझे अपने सौतेले भाई के बारे में पता चला क्योंकि उसने भी एक ऐसा ही टेस्ट करवाया था." जब स्मिथ को इस बारे में पता चला तब तक उसका भाई एस्सेक्स चला गया था. स्मिथ ने बताया कि सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि वो मेरे से बस 30 मिनट दूर रह रहा था. स्मिथ को अपनी एक सौतेली बहन के बारे में भी पता चला जिसके पास उसकी मां का पता था.
सूट बूट पहन कर मां से मिलने पहुंचा पर जो देखा...
स्मिथ ने बताया कि, "मुझे बेथनल ग्रीन, टॉवर हेमलेट का एड्रेस मिला और मैं कोविड के चलते लगे प्रतिबंधों के खत्म होने का इंतजार करने लगा." अपनी मां से मिलने के लिए स्मिथ ने बढ़िया सूट पहना और फूलों का गुलदस्ता भी लेकर आया. जब उसने बताए गए पते पर पहुंचकर घर की घंटी बजाई तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला. दरवाजे के बाहर बहुत सारे बंद लिफाफों का अम्बार था. थोड़ी देर इधर-उधर देखने के बाद स्मिथ को घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ मिला. इस दरवाजे से स्मिथ जब घर के अंदर गया तो बाथरूम के फर्श पर मां का मृत शरीर मिला. यह देखकर स्मिथ को काफी बड़ा झटका लगा.
अब पिता से मिलने की उम्मीद
मां से मिलने की स्मिथ की चाहत पूरी नहीं हो पाई. फर्श पर मां डैफने मॉर्फिड की डेड बॉडी देखकर उन्हें काफी धक्का लगा. अब वो अपने बायोलॉजिकल पिता को ढूंढने में लग गए हैं. स्मिथ अपने असली माता-पिता में से किसी एक से मिलना चाहते हैं.